![बदायूं रेप केस: महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी के बयान पर बवाल, महिला संगठनों ने मांगा इस्तीफा](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202101/chandramukhi_devi_ncw-sixteen_nine.png)
बदायूं रेप केस: महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी के बयान पर बवाल, महिला संगठनों ने मांगा इस्तीफा
AajTak
बदायूं में हुई रेप की शर्मनाक घटना को लेकर देशभर में आक्रोश है. ऐसे संवेदनशील समय में राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी के बयान ने बहुत से नागरिकों को अचंभित कर दिया है. महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी बीते दिनों पीड़िता के घर पहुंचीं, वहां उन्होंने ऐसा बयान दिया कि देशभर के महिला संगठनों द्वारा विरोध किया जा रहा है. चंद्रमुखी देवी ने बयान दिया था कि महिलाओं को देर शाम तक घर के बाहर नहीं रहना चाहिए, उन्हें समय से घर वापस आ जाना चाहिए.
चंद्रमुखी ने बदायूं पीड़िता के बारे में इंगित करते हुए कहा था कि ''अगर पीड़िता घर के किसी पुरुष, या किसी बच्चे (male) के साथ जाती, तो शायद इस तरह की घटना उसके साथ न होती.''
More Related News