पेड़ों पर दिख रही बर्फ जरूरी नहीं बर्फ हो, ये एक खतरनाक फंगस है!
AajTak
पूरी दुनिया के पेड़ों को क्या खत्म कर रही है एक खास तरह की फंगस. इस फंगस ने अमेरिका, कनाडा, रूस, स्वीडन, जर्मनी, आयरलैंड जैसे कई देशों में पेड़ों को अपना खाना बनाया है. बर्फ की तरह सफेद और नरम यह फंगस हाल ही में आयरलैंड के पहाड़ी जंगलों में दिखाई दी. इसे कुछ हाइकर्स ने देखा. इसे छूते ही यह छुईमुई की तरह गायब हो गई. आइए जानते हैं इस फंगस के बारे में जो पेड़ों को नष्ट कर रही है. या नष्ट पेड़ों पर उग आ रही है. (फोटोःगेटी)
आयरलैंड के मुलागमोर (Mullaghmore) पहाड़ों के जंगलों में हाइकर्स ने कुछ पेड़ों के ऊपर बर्फ की पतली परत देखी. देखने में ये सफेद बाल की तरह दिख रही थी. जब हाइकर्स ने इसे छुआ तो यह छुईमुई की तरह गायब हो गई. जिस जगह यह बर्फीली परत देखी गई वहां का तापमान माइनस 5 डिग्री सेल्सियस था. बर्फ की इस पतली परत को हेयर आइस (Hair Ice) कहते हैं. (फोटोःगेटी)
हेयर आइस (Hair Ice) खास तरह का फंगस यानी कवक होता है. जो सर्दियों के मौसम में पेड़ों पर लगता है. इसे देख कर ऐसा लगता है जैसे कॉटन कैंडी. दूर से देखने में यह बर्फ की तरह दिखाई देता है. इसका एक रेशा 0.2 मिलीमीटर व्यास का होता है. जबकि लंबाई आधा इंच से लेकर 4 इंच तक हो सकती है. (फोटोःगेटी)
More Related News