होंडा ऐक्टिवा बनी पहली स्कूटर जिसने हासिल किया 2.5 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा
NDTV India
होंडा ऐक्टिवा 20 साल में 2.5 करोड़ ग्राहकों के साथ भारत की पहली दो-पहिया वाहन निर्माता बन गई है जिसने इस आंकड़े को पार करते हुए इतिहास बना दिया है. भारत की सबसे ज़्यादा बिकने वाली स्कूटर होंडा ऐक्टिवा को 2001 में लॉन्च किया गया था, तब होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया हीरो के साथ साझेदारी में था. 102 सीसी वाली होंडा ऐक्टिवा के डेब्यू के तीन साल में यह स्कूटर बेस्टसेलर बन गई जो 2003-04 की बात है. इसके अगले दो साल में ऐक्टिवा के ग्राहकों की संख्या 10 लाख पार कर गई.
More Related News