
न्यूजीलैंड मस्जिद हमला: 51 लोगों की हत्या करने वाले ने तीन बार की थी भारत यात्रा
AajTak
न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में 15 मार्च 2020 के दिन एक आदमी ने धड़ाधड़ गोलियां चलाकर 51 लोगों की हत्या कर दी थी. उसका नाम था ब्रेंटन टैरंट. ब्रेंटन टैरंट ने दो मस्जिदों पर हमला किया था. इस घटना में 5 भारतीयों की भी जान चली गई थी. जांच में पता चला है कि बंदूक से मस्जिदों पर हमला करने वाला ब्रेंटन टैरंट तीन बार भारत आया था. साल 2015-16 के बीच ब्रेंटन भारत में 7 से 8 जगहों पर पहुंचा था, जिसमें गोवा, मुंबई और जयपुर जैसे बड़े शहर शामिल हैं.
न्यूजीलैंड की जांच एजेंसियों से मिले इनपुट के साथ ही भारतीय जांच एजेंसियों ने टैरंट की भारत से जुड़ी यात्राओं पर एक जांच रिपोर्ट जारी की है. भारतीय जांच एजेंसियों के मुताबिक़ टैरंट 21 नवंबर, 2015 से लेकर 18 फरवरी, 2016 के बीच लगातार भारत में घूमता रहा है.
More Related News