
₹2500 से कम में 5 सस्ती स्मार्टवॉच, धड़कन-बुखार सब बताएगी, भीगकर भी नहीं होगी खराब
ABP News
यहां हम आपके लिए 2500 रुपये से सस्ती 5 स्मार्टवॉच की लिस्ट लेकर आए हैं. ये दिखने में तो स्टाइलिश हैं हीं, साथ ही हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग के अलावा ढेर सारे स्पोर्ट्स मोड के साथ आती हैं
क्या आप एक किफायती और फीचर-पैक स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं? मार्केट में फिलहाल इसके अनलिमिटेड विकल्प मौजूद हैं. इसमें से अपने लिए सही स्मार्टवॉच चुनना मुश्किल हो सकता है. यहां हम आपके लिए 2500 रुपये से कम कीमत में 5 स्मार्टवॉच की लिस्ट लेकर आए हैं. ये स्मार्टवॉच दिखने में तो स्टाइलिश हैं हीं, साथ ही हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग के अलावा ढेर सारे स्पोर्ट्स मोड के साथ आती हैं.
Realme Watch S100 (कीमत 2,299 रुपये)हाल ही में लॉन्च की गई रियलमी वॉच S100 एक प्रीमियम वॉच है. इसमें 1.69 इंत का कलर डिस्प्ले और 12 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है. इसमें बॉडी टेंपरेचर सेंसर भी है, जो शरीर का तापमान बताता है. इसके अलावा वॉच में ब्लड ऑक्सीजन और हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग के अलावा ढेर सारे स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं. इसमें IP68 सर्टिफिकेशन भी है जो इसे डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट बनाती है.