![“टकराव के लिए हम जिम्मेदार नहीं, ऑपरेशन जारी रहेगा” - नेतन्याहू](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2019-05%2F2cba49f1-cb67-49e1-8d71-33da4acf43a0%2Fnetanyahu.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
“टकराव के लिए हम जिम्मेदार नहीं, ऑपरेशन जारी रहेगा” - नेतन्याहू
The Quint
Israel-Palestine Conflict: इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ये ऑपरेशन अभी खत्म नहीं हुआ है. Israel’s PM Benjamin Netanyahu said that they are not the guilty party and the operation is not over.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बार फिर टकराव के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि ये ऑपरेशन अभी खत्म नहीं हुआ है. ऑपरेशन जब तक जरूरी है तब तक जारी रहेगा. इजरायल और गाजा के बीच एक हफ्ते से हिंसक टकराव जारी है. दोनों तरफ मिलाकर अब तक करीब 150 मौतें हो चुकी हैं.रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, टीवी भाषण में नेतन्याहू ने कहा,“इस टकराव के लिए दोषी पक्ष हम नहीं हैं. जो हमारे ऊपर हमला कर रहे हैं, वो हैं. हम अभी भी ऑपरेशन के बीच में हैं, ये अभी खत्म नहीं हुआ है, और ऑपरेशन तब तक चलता रहेगा, जब तक जरूरी है.”इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा कि हमास जानबूझकर नागरिकों के पीछे छिपकर नागरिकों को नुकसान पहुंचाने का इरादा रखता है, हम सब जितना संभव हो सके नागरिकों को नुकसान पहुंचाए बिना सीधे आतंकवादियों पर हमला कर रहे हैं.इजरायल ने 16 मई की सुबह गाजा में हमास के चीफ के घर पर हमला किया, जिसके जवाब में हमास ने तेल अवीव पर रॉकेट से हमला किया.इजरायल ने गाजा में मीडिया बिल्डिंग गिराईइजरायल ने शनिवार को फिलिस्तीन के एक बहुमंजिला इमारत को चेतावनी देकर ध्वस्त कर दिया. इस बिल्डिंग में अल जजीरा और एसोसिएटेड प्रेस (AP) जैसे इंटरनेशनल मीडिया संस्थानों के दफ्तर थे. AP ने इसे हमास के साथ इजरायल की लड़ाई के बीच ‘गाजा से रिपोर्टिंग को शांत कराने के लिए इजरायली सेना का ताजा कदम’ बताया है.01/03(फोटो: PTI)02/03(फोटो: PTI)03/03(फोटो: PTI)इजरायल के डिफेंस फोर्स ने इस हमले का बचाव करते हुए ट्विटर पर लिखा कि ये हमास की मिलिट्री इंटेल का बेस था. IDF ने लिखा, "इस बेस ने इजरायल के खिलाफ हमलों के लिए खुफिया जानकारी जुटाई, हथियारों का निर्माण किया. हमास इजरायल के खिलाफ हमले करने के लिए नागरिकों के पीछे छिपता है. इससे हमास के आतंकियों को IDF के हमलों से छूट नहीं मिलती. हम इजराइल के लोगों की रक्षा के लिए काम करना जारी रखेंगे."Hamas chooses to hide among civilians as it carries out attacks against Israel. This choice does not grant Hamas terrorists immunity from IDF strikes.We will continue to operate in order to defend the people of Israel.(3/3)— Israel Defense Forces (@IDF) May 16, 2021 अमेरिका राष्ट्रपति ने की फिलिस्तीनी राष्ट्रपति से बातमीडिया संस्थानों की बिल्डिंग पर हमले के बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायली प्रधानमंत्री और फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात की. व्हाइट हाउस की तरफ से जारी ...More Related News