UPSC Interview Tricky Questions: कौन सा बैग भीगने पर ही काम आता है? सवाल का जवाब जानते हैं
ABP News
UPSC Interview: प्रत्येक वर्ष लाखों छात्र यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं. सिविल सेवा का आखिरी चरण इंटरव्यू होता है जिसमें कई ट्रिक्री सवाल पूछे जाते हैं.
Tricky Questions: यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए जितनी कठिन उसकी परीक्षा होती है, उतना ही उसका इंटरव्यू. कई बार तो अभ्यर्थी द्वारा प्री और मेंस एग्जाम क्लियर कर लिया जाता है. परन्तु वह इंटरव्यू में अधिकारी बनने की रेस से बहार हो जाते हैं. जो अभ्यर्थी यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनको यही सलाह है कि वह लिखित परीक्षा के साथ-साथ इंटरव्यू की भी खासी तैयारी करें. क्योंकि इंटरव्यू में अभ्यर्थी का आईक्यू देखा जाता है जिसके लिए कई पेचीदा सवाल पूछे जाते हैं. हालांकि उन प्रश्नों के जवाब काफी आसान होते हैं लेकिन अभ्यर्थी उनका जवाब नहीं दे पाते. इसलिए हम अभ्यर्थियों की मदद करने के लिए कुछ सवाल लेकर आए हैं. जो इस परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों का आत्मविश्वास बढाने के लिए काम आएंगे-
1. सवाल- एक आदमी ने एक महिला से कहा- आपके भाई का एकमात्र पुत्र मेरी पत्नी का भाई है? महिला का उस आदमी की पत्नी से क्या संबंध है?जवाब- बुआ, वो औरत उस आदमी की पत्नी की बुआ है.2. सवाल- कौन सा बैग भीगने पर ही काम आता है?जवाब- Tea Bag3. सवाल- 2 बेटे और 2 पिता फिल्म देखने गए उनके पास 3 टिकिट हैं फिर भी सबने फिल्म देख ली कैसे?जवाब- वो तीन लोग थे जिसमें दादा, पोता और बेटा शामिल थे. इसलिए तीनों ने 3 टिकिट पर फिल्म देख लीं.4. सवाल- एक चौकीदार ने सपना देखा कि मालिक का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया अगले दिन उसने मालिक को जाने से मना कर दिया मालिक ने खबर देखी तो ये बात सच निकली. उसने चौकीदार को ईनाम देकर नौकरी से निकाल दिया, क्यों?जवाब- मालिक ने नौकर को इसलिए नौकरी से निकाल दिया क्यों उसका काम चौकीदारी करना है. सपना देखने का मतलब है वो पहरेदारी के समय सो रहा था. काम के प्रति ईमानदारी न देखकर और भविष्य में उसकी लापरवाही से नुकसान का अंदेशा जान मालिक ने चौकीदार को नौकरी से निकाल दिया.5. सवाल - ऐसा कौन-सा जानवर है, 6 दिनों तक सांस रोक सकता है?जवाब- बिच्छू.