UGC Releases Revised Notification: SWAYAM जुलाई परीक्षा की तारीख एनटीए द्वारा की जाएगी घोषित
ABP News
UGC: यूजीसी ने बताया है कि SWAYAM जुलाई परीक्षा के लिए पंजीकरण वर्तमान में चल रहे हैं. अभ्यर्थी आवेदन जमा करने के लिए swayam.gov.in या swayam.nta.ac.in पर जा सकते हैं.
University Grants Commission Revised Notification: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission) ने कहा है कि SWAYAM जुलाई 2021 परीक्षा तिथियों की घोषणा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency) द्वारा की जाएगी. आपको बता दें कि एनटीए (NTA) एक परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी है. पूर्व में एक अधिसूचना (Notification) में यूजीसी (UGC) द्वारा कहा गया था कि जुलाई 2021 सेमेस्टर (Semester) के लिए स्वयं परीक्षा 4 और 5 फरवरी 2022 को आयोजित की जाएगी. यूजीसी (UGC) ने संशोधित अधिसूचना (Revised Notification) में कहा कि परीक्षा की तारीखों की सूचना राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा अपनी वेबसाइट (Website) https://swayam.nta.ac.in पर दी जाएगी.राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा की जाएगी तिथि की घोषणावहीं, SWAYAM पोर्टल, swayam.gov.in पर एक अन्य अधिसूचना (Notification) में कहा गया है कि परीक्षा फरवरी, 2022 के लिए निर्धारित है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा बाद में तिथि पत्र की घोषणा की जाएगी. SWAYAM जुलाई परीक्षा (July) के लिए पंजीकरण (Registration) अब खुले (Open) हैं. शिक्षार्थी अपने आवेदन जमा करने के लिए swayam.gov.in या swayam.nta.ac.in पर जा सकते हैं.
CG TET 2020: छत्तीसगढ़ टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की आखिरी तारीख आगे बढ़ाई गई, कल तक करें आवेदन