Territorial Army Jobs 2022: ऑफिसर के पदों पर निकली वैकेंसी, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन, ये है आवेदन करने की आखिरी तारीख
ABP News
Territorial Army: टेरिटोरियल आर्मी में अफसरों के पद पर वैकेंसी निकाली गई है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 03 मई तक आवेदन कर सकते हैं.
Territorial Army Recruitment 2022: सेना मुख्यालय चयन बोर्ड ने टेरिटोरियल आर्मी में ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक आ चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार जो अधिकारियों के रूप में सेना में नौकरी करना चाहते हैं, उनके पास रजिस्ट्रेशन कराने के लिए केवल कुछ ही दिन शेष बचे हैं.
इस भर्ती के ऑफिसर के पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार 4 मई तक आवेदन जमा कर सकते है. आपको बता दें कि यह भर्ती पूर्ण तरीके से सशस्त्र बलों के कमीशंड अधिकारियों के लिए है. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को आधिकारिक वेबसाइट joinerritorialarmy.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से ऑफिसर के 7 पदों पर नियुक्ति की जाएगी और इसमें से 6 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए जबकि 1 पद महिला उम्मीदवारों के लिए निर्धारित किए गए है. इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के अनुसार होगा जो की जुलाई 2022 में आयोजित होगा.