
SSC MTS पेपर 1 के परिणाम घोषित, इस साइट पर जाकर करें चेक
ABP News
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) पेपर 1 परीक्षा 2020 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं.
कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) द्वारा मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) पेपर 1 परीक्षा 2020 के परिणाम (Result) जारी कर दिए गए हैं. SSC MTS 2020 5 अक्टूबर से 2 नवंबर, 2021 तक देश भर के विभिन्न केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित मोड(Computer Based Mode) में आयोजित किया गया था. उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) ssc.nic.in पर अपना परिणाम (Results) देख सकते हैं.
परिणाम नोटिस (पेपर- II) के अनुसार, कुल 44,680 उम्मीदवारों ने एसएससी एमटीएस पेपर 1 परीक्षा उत्तीर्ण की और अब वे वर्णनात्मक पेपर लेने के योग्य हैं. एएसी एमटीएस पेपर 1 की अंतिम उत्तर कुंजी 14 मार्च 2021 को आयोग की वेबसाइट (Website) पर उपलब्ध होगी. एमटीएस (एनटी) परीक्षा 2020 के पेपर- II (वर्णनात्मक पेपर) की अनुसूची आयोग की वेबसाइट (Commission Website) पर उचित समय पर उपलब्ध होगी. उम्मीदवारों (Applicants) को उनके सामान्यीकृत अंकों के आधार पर पेपर- I में शॉर्टलिस्ट किया गया था. इसके अलावा, क्योंकि रिक्तियां दो आयु श्रेणियों, 18 से 25 वर्ष और 18 से 27 वर्ष के अंतर्गत बताई गई हैं, अलग-अलग आयु समूह-वार, श्रेणी-वार, और राज्य / केंद्रशासित प्रदेश-वार कट-ऑफ पेपर- I में निर्धारित किए गए हैं.