
NEET UG Counselling: नीट यूजी कोर्सेस की चार चरणों में होगी काउंसलिंग, एमसीसी ने जारी किया नोटिस
ABP News
NEET: नीट (यूजी) काउंसलिंग 2021 यूजी कोर्सेस में ऑल इंडिया कोटे की काउंसलिंग के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने अहम घोषणा करते हुए नोटिस जारी किया है. चार चरणों में काउंसलिंग की जाएगी.
NEET UG Counselling 2021: नीट पीरक्षा (यूजी कोर्सेज) में सफल होने वाले घोषित उम्मीदवारों की काउंसलिंग चार चरणों में की जाएगी. इसकी घोषणा मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने की है. कमेटी द्वारा शनिवार 18 दिसंबर 2021 को आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी विशेष नोटिस के अनुसार राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) 2021 के नतीजों के आधार पर होगी. एमसीसी के अनुसार, इसी प्रकार पीजी कोर्सेस के लिए भी एमसीसी द्वारा काउंसलिंग की प्रक्रिया चार चरणों में आयोजित की जाएगी. एमसीसी ने इसके लिए देश भर के केंद्रीय चिकित्सा संस्थानों राज्यों के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में यूजी कोर्सेस में ऑल इंडिया कोटे की सीटों पर कॉउन्सिलिंग कराने के निर्देश दे दिए हैं.नीट यूजी 2021 काउंसलिंग का आयोजन यूजी कोर्सेस की ऑल इंडिया कोटे की 15 फीसदी सीटों और पीजी की 50 फीसदी सीटों के लिए किया जाना है. यह प्रक्रिया केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के अधीन मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) द्वारा पूर्ण की जाएगी. एमसीसी के नोटिस के अनुसार चार चरणों की काउंसलिंग AIQ राउंड 1, AIQ राउंड 2, AIQ मॉप-अप राउंड और AIQ स्ट्रे वेकेंसी राउंड की होगी, जो कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार आयोजित की जानी है.
HTET Answer Key: शिक्षक पात्रता परीक्षा की Answer Key बोर्ड की साइट पर अपलोड, 24 दिसंबर तक दे सकते हैं चुनौती