JEE Main 2022: ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म फिर से शुरू, परीक्षा की तारीखों में हुआ बदलाव
ABP News
JEE मेंस परीक्षा के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म फिर से जारी कर दिए गए. उम्मीदवार आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर फॉर्म में भर सकते हैं.
JEE मेंस 2022 परीक्षा में शामिल होने के लिए जो छात्र आवेदन करने से चूक गए थे, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने उन्हें एक और मौके दिया है. छात्रों को अपने आवेदन फॉर्म को भरने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म फिर से शुरू किया है. इसके तहत अब ऑनलाइन एप्लीकेशन सब्मिट करने की तारीख 18 अप्रैल से 25 अप्रैल रात 9 तक है.
एनटीए द्वारा जेईई मेंस 2022 के ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट करने का ऑप्शन दिया गया है. छात्र एनटीए की आधिकारिक साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. एनटीए द्वारा जारी नोटिस में बताया गया है कि आवेदन फीस जमा करने की तिथि 25 अप्रैल रात 11:50 तक रहेगी.