![IIT मद्रास डिजिटल स्किल्स एकेडमी ने 'प्रीमियर बैंकर' कोर्स किया लॉन्च](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/18/1bdde0d1bc2b37960c10a067c5a63118_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
IIT मद्रास डिजिटल स्किल्स एकेडमी ने 'प्रीमियर बैंकर' कोर्स किया लॉन्च
ABP News
IIT मद्रास डिजिटल स्किल एकेडमी ने InFact Pro के सहयोग से चेन्नई में 'प्रीमियर बैंकर' नामक अपस्किलिंग प्रोग्राम शुरू किया है.
आईआईटी मद्रास डिजिटल स्किल एकेडमी (IIT Madras Digital Skills Academy) ने चेन्नई में एक प्रमुख फाइनेंस सेक्टर सर्टिफाइड ट्रेनर और इनफैक्ट प्रो (InFact Pro) के सहयोग से 'प्रीमियर बैंकर' नामक अपस्किलिंग प्रोग्राम शुरू किया है. आईआईटी मद्रास ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि वे प्रीमियर बैंकर नामक एक अपस्किलिंग प्रोग्राम शुरू करने जा रहे है. इस पाठ्यक्रम में बैंकिंग और वित्त, डिजिटल बैंकिंग, म्यूचुअल फंड आदि के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी.
इस पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के लिए अभ्यर्थी के पास न्यूनतम स्नातक डिग्री कोर्स के दूसरे या तीसरे साल में होने चाहिए. इस पाठ्यक्रम में बैंकिंग या वित्तीय सेवाओं में नौकरी करने की आशा रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी, लेकिन इसके अलावा अन्य भी दाखिला ले पाएंगे. पाठ्यक्रम 4 से 6 महीने तक चलाया जाएगा जिसमे अभ्यर्थियों को 240 घंटे से अधिक प्रशिक्षण दिया जाएगा. पाठ्यक्रम में बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों को प्रशिक्षित किया जाएगा.