![IAS Tricky Questions: शुभ काम करने से पहले दही शक्कर क्यों खाते हैं? जानिए ऐसे ही सवालों के जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/30/8fa174fc1bf6b51a5725bfc359253f48_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
IAS Tricky Questions: शुभ काम करने से पहले दही शक्कर क्यों खाते हैं? जानिए ऐसे ही सवालों के जवाब
ABP News
UPSC Interview: यूपीएससी (UPSC) के इंटरव्यू में कुछ इस तरह सवाल पूछे जाते हैं कि अभ्यर्थी का सिर चकरा जाता है. इसलिए काफी सोच समझकर जवाब देना चाहिए.
IAS Interview Questions: यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) का इंटरव्यू राउंड एक ऐसा पड़ाव होता है, जहां पहुंचकर अच्छे-अच्छे अभ्यर्थी के पसीने छूट जाते हैं. इंटरव्यू राउंड (Interview Round) में अक्सर ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं. जिससे अभ्यर्थी चकरा जाते हैं. जानते हैं यूपीएससी इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों और उनके जवाबों के बारे में.
1. सवाल- सारनाथ में अपना पहला प्रवचन किसने दिया था?जवाब- सारनाथ में पहला प्रवचन महात्मा बुद्ध ने दिया था.2. सवाल- भारत का सबसे ऊंचा कुंचिकल जल प्रपात किस नदी पर स्थित है? जवाब- वराही.3. सवाल- गुरु शिखर पर्वत चोटी किस राज्य में है? जवाब- राजस्थान में.
More Related News