![IAS Interview Tricky Questions: यदि आप नीले समुद्र में एक लाल पत्थर डालते हैं, तो क्या होगा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/24/30856869674acbba808a72ba3e5fb5fa_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
IAS Interview Tricky Questions: यदि आप नीले समुद्र में एक लाल पत्थर डालते हैं, तो क्या होगा?
ABP News
Interview Questions: यूपीएससी परीक्षा में अभ्यर्थियों सेकुछ ऐसे सवाल भी पूछे जाते हैं जिनका जवाब काफी सरल होता है. लेकिन आपको उनका उत्तर काफी सोच समझकर देना होता है.
Tricky Interview Questions: देश के लाखों युवाओं का सपना यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) को पास कर अफसर बनने का होता है. बहुत से युवा यूपीएससी द्वारा आयोजित प्रारम्भिक और मेन लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं. लेकिन कई बार उनके रास्ते में रुकावट के रुप में यूपीएससी के इंटरव्यू (Interview) में पूछे गए सवाल बन जाते हैं. कई बार तो ये सवाल इतने आसान होते हैं, लेकिन पूछे जाने के तरीके की वजह से अभ्यर्थी कंफ्यूज हो जाता है और वह अधिकारी बनने की रेस से बहार हो जाता है. आज जानते कुछ ऐसे ही अजीबो गरीब व ट्रिकी सवाल जो UPSC के इंटरव्यू में भी पूछे जा चुके हैं.
UCEED 2022 Answer Key: यूसीईईडी 2022 की आंसर की कल होंगी जारी, ऐसे देखेंसवाल: यदि आप नीले समुद्र में एक लाल पत्थर डालते हैं, तो क्या होगा?जवाब: पत्थर गीला होगा और डूब जाएगा.सवाल: एक आदमी 1935 में पैदा हुआ और 1935 में ही मर गया लेकिन मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल कैसे थी?जवाब: आदमी 1935 में पैदा हुआ था और जिस हॉस्पिटल के कमरे में उसकी मृत्यु हुई उसका नंबर 1935 (19वीं मंजिल पर 35 नंबर रूम) था और उस समय उसकी उम्र 70 थी.सवाल : बे ऑफ बंगाल किस स्टेट में है?जवाब: बे ऑफ बंगाल लिक्विड स्टेट में है.सवाल: वह क्या है जो बाहर फ्री में मिलता है और हॉस्पिटल में पैसों से?जवाब: ऑक्सीजनसवाल: यदि आपके एक हाथ में तीन सेब और चार संतरे हैं और दूसरे हाथ में चार सेब और तीन संतरे हैं, तो आपके पास क्या होगा?जवाब: बहुत बड़े हाथ.