
IAS Interview Tricky Questions: एक आदमी आठ दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है? ये है सवाल का जवाब..
ABP News
Interview Questions: यूपीएससी परीक्षा में अभ्यर्थियों सेकुछ ऐसे सवाल भी पूछे जाते हैं जिनका जवाब काफी सरल होता है. लेकिन आपको उनका उत्तर काफी सोच समझकर देना होता है.
Tricky Interview Questions: यदि आप यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस अफसर (IAS Officer) बनना चाहते है तो जानते ही होंगे कि इसके लिए आपको कितनी कठिन परीक्षा को पास करना होगा. आईएएस अधिकारी बनने के लिए यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) देनी पड़ती है. इस परीक्षा को क्लियर (Clear) करना जितना कठिन है उतना ही कठिन इसके इंटरव्यू में पास होना भी है. यूपीएससी के इंटरव्यू में अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल बेहद अजीब होते है. इतने अजीब की अभ्यर्थी (Applicant) का दिमाग घूम जाए. इंटरव्यूवर अभ्यर्थी का आईक्यू को चेक करने के लिए इस तरह के अजीब सवाल पूछते हैं. यहां ऐसे ही कुछ सवाल दिए गए हैं जिससे आपको अंदाजा लग सके की यूपीएससी के इंटरव्यू में किस तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं.
ESIC Recruitment 2022: ईएसआईसी कर रहा विभिन्न पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन 1. सवाल- क्या आप नाम न लेते हुए लगातार तीन दिन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को नाम दे सकते है?जवाब- कल, आज और कल.2. सवाल- एक हत्यारोपी को मौत की सजा सुनाई गई. उसे तीन कमरे दिखाये गये. पहला कमरे में आग थी, दूसरे कमरे में हत्यारे थे और तीसरे कमरे में बाघ है जो तीन साल से भूखे है. हत्यारे को कौन से कमरे में जाना चाहिए?जवाब- कमरा नंबर तीन, क्योंकि तीन साल से भूखे बाघ अब तक मर चुके होंगे.3. सवाल- जैम्स बॉड को बिना पैराशूट के एक प्लेन से बाहर निकाल देते है, लेकिन वो बच जाता है. कैसे?जवाब- क्योंकि प्लेन उस समय रनवे पर ही था.4. सवाल- नाग पंचमी का अपोजिट क्या होगा?जवाब- नांग डू नॉट पंच मी.5. सवाल- एक आदमी आठ दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है?जवाब- क्योंकि, वो रात को सोता है.