
ESIC Recruitment: कर्मचारी राज्य बीमा निगम में होने जा रही बंपर भर्तियां, जल्द ही कर सकेंगे आवेदन
ABP News
ESIC: कर्मचारी राज्य बीमा निगम विभिन्न कार्यालयों में कई पदों पर भर्ती करने जा रहा है. इच्छुक अभ्यर्थी 15 जनवरी से इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे.
ESIC Jobs: सरकारी नौकरी करने के इच्छुक लोगों के लिए अच्छी खबर है. राज्य बीमा निगम (Employees State Insurance Corporation) ने 27 विभिन्न कार्यालयों में यूडीसी (अपर डिवीजन क्लर्क), स्टेनोग्राफर और एमटीएस (मल्टी टास्किंग स्टाफ) के पदों पर भर्ती करेगा. ईएसआईसी 15 जनवरी 2022 से भर्ती अभियान के लिए आवेदन शुरू करेगा. जोकि 15 फरवरी 2022 को समाप्त हो जाएगी.
ईएसआईसी (ESIC) ने अब यूडीसी, स्टेनो, एमटीएस के पद के लिए विभिन्न उम्मीदवारों की भर्ती के लिए ईएसआईसी भर्ती की अधिसूचना जारी की है. उम्मीदवार जो इच्छुक हैं और ईएसआईसी भर्ती 2022 के अपर डिवीजन क्लर्क, स्टेनोग्राफर और मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए पात्र हैं, वे 15 जनवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.