Delhi University Recruitment 2022: 400 से अधिक एसोसिएट प्रोफेसर की भर्ती कर रहा डीयू, 07 फरवरी तक करें आवेदन
ABP News
Delhi University Jobs: दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Delhi University Recruitment: सरकारी नौकरी के इच्छुक होने के साथ शिक्षा के क्षेत्र में अनुभवियों के लिए एक शानदार खबर दिल्ली यूनिवर्सिटी से आई है. दिल्ली विश्वविद्यालय ने विभिन्न विभागों में एसोसिएट प्रोफेसर (Associate Professor) के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक साइट (Official Site) du.ac.in पर जाकर 7 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं.अधिसूचना के अनुसार डीयू के विभिन्न विभागों में सातवें केंद्रीय वेतन आयोग वेतन मैट्रिक्स के अनुसार शैक्षणिक वेतन स्तर 13ए में कुल मिलाकर 49 विभिन्न विषयों में एसोसिएट प्रोफेसर के 449 पद हैं. किसी भी स्तर पर शिक्षकों और अन्य समकक्ष संवर्गों की सीधी भर्ती के लिए मास्टर स्तर पर न्यूनतम 55% अंक अनिवार्य योग्यता होगी. पीएच.डी. एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति के लिए डिग्री अनिवार्य योग्यता होगी.इतना देना होगा आवेदन शुल्कअधिसूचना के मुताबिक यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपये है. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी और महिला आवेदकों के आवेदकों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा.
BSF Recruitment: हजारों पदों पर बीएसएफ में की जा रही भर्तियां, महिला और पुरुष दोनों कर सकते हैं आवेदन