Answer Keys: RPSC Lecturer Answer Key 2022 जारी, यहां देखें
ABP News
RPSC Lecturer Answer Key: आरपीएससी ने नवंबर माह में लेक्चरर के पद के लिए हुई परीक्षा की आंसर की जारी कर दी हैं.
RPSC: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने लेक्चरर के पद के लिए हुई परीक्षा की आंसर की (Answer Key) जारी कर दी हैं. आरपीएससी (RPSC) ने ये आंसर की अपनी आधिकारिक साइट पर जारी जो अभ्यर्थी व्याख्याता (आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा विभाग) पदों के लिए हुई परीक्षा (Exam) में शामिल हुए थे, वह उत्तर कुंजी आधिकारिक साइट पर जाकर देख सकते हैं. इस परीक्षा के परिणाम (Result) भी जल्द ही आधिकारिक साइट पर जारी कर दिए जाएंगे. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट (Official Site) rpsc.rajasthan.gov.in पर नजर बनाकर रखें.आरपीएससी व्याख्याता परिणाम 2022 उत्तर कुंजी11 से 13 नवंबर 2021 तक आयोजित आरपीएससी व्याख्याता परीक्षा (RPSC Lecturer Exam) की आंसर की 17 फरवरी 2022 को जारी की गईं. उम्मीदवार 21 फरवरी 2022 तक आपत्ति उठा सकते हैं. जिसके लिए अभ्यर्थियों को भुगतान भी करना होगा. आपत्ति शुल्क के रूप में अभ्यर्थियों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा. अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल / भर्ती पोर्टल पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल के माध्यम से आपत्ति उठा सकते हैं. शालाक्य तंत्र, शल्य तंत्र, रोग निदान, रचना शारिर, प्रसूति तंत्र और स्त्री रोग, पंचकर्म, क्रिया शारिर, क्रिया शारिर, कायाचिकित्सा, द्रव्यगुण विज्ञान और अगद तंत्र सहित सभी विषयों की उत्तर कुंजी उपलब्ध हैं. आरपीएससी व्याख्याता उत्तर कुंजी 2022 इस प्रकार करें डाउनलोड
Admit Card: आरपीएससी आरएएस/आरटीएस मेन्स एडमिट कार्ड 2021 जारी, ऐसे करें डाउनलोड