![Welcome 2022 : अच्छे मार्क्स लाने के लिए कैसे करें तैयारी? इन न्यू ईयर Resolutions को अपनाकर स्टूडेंट्स भविष्य को बनाएं बेहतर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/26/0129f5a9d97b8fa71553bab9f4d984b3_0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Welcome 2022 : अच्छे मार्क्स लाने के लिए कैसे करें तैयारी? इन न्यू ईयर Resolutions को अपनाकर स्टूडेंट्स भविष्य को बनाएं बेहतर
ABP News
New Year 2022 : नया साल नए संकल्पों के साथ आता है.छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए कुछ खास संकल्प उन्हें लेने चाहिए. ऐसे ही कुछ खास संकल्प का जिक्र हम यहां कर रहे हैं.
सीखने पर ध्यान देंनया युग तकनीकियों का युग है. इस युग में एक छात्र के रूप में ग्रेड पाना ही काफी नहीं है. बल्कि कुछ नया भी सीखना चाहिए. जीवन में नया सीखने के लिए ढेरों विकल्प मिलते हैं. अपनी रूचि के अनुसार छात्र उसका चुनाव कर सकते हैं.बचत की करें प्लानिंग बचत करना किसी भी उम्र के व्यक्ति के लिए आवश्यक है. लेकिन विद्या अध्यन में बचत की प्लानिंग करना आ जाए तो विषम परिस्थितियों में भी काफी मदद हो सकती है. इसलिए आज ही संकल्प लें की अपनी पॉकेट मनी से हर महीने कुछ बचत किया करेंगे. उस बचत को रेस्टुरेंट या पार्टियों में न उड़ाकर अपनी पढ़ाई से सम्बंधित सामान लेने टूशन लेने आदि में खर्च करें.Post Office Recruitment 2021: डाक विभाग में स्पोर्ट्स कोटे के तहत निकली वैकेंसी, इस साल के अंत तक करें आवेदनशिक्षा और जीवन में संतुलन बनाएंछात्रों के लिए विद्या अध्यन बहुत जरुरी है. यह हम सभी जानते हैं. लेकिन जीवन में मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक और भावनात्मक विकास दोनों ही जरुरी हैं. इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ जीवन में कुछ खुशनुमा माहौल भी बनाएं ताकि हमारे जीवन से निराशा, ग़ुस्सा, तनाव दूर हो. इसके लिए अच्छा खाना, नशे से दूरी, एक्सरसाइज करना, सीखने पर फोकस करना आदि कर सकते हैं. इससे आप खुश रहेंगे. खुश रहेंगे तो पढ़ाई पर भी ध्यान दे पाएंगे.विशेषज्ञों की मदद लेंविद्यार्थी के शिक्षण काल में घर और कॉलेज में कुछ परेशानियां आती ही हैं. इसलिए घर में माता - पिता से तो स्कूल कॉलेज में मेंटर्स और शिक्षकों की मदद लें. ताकि वे छात्रों का मार्गदर्शन कर सकें, परामर्श दे सकें. कॉलेज में शिक्षक ही अभिवावक होते हैं.स्वस्थ्य भोजन के साथ अच्छी नींद भी है जरूरीआज के समय में शायद ही किसी छात्र को फास्ट फूड या स्ट्रीट फूड खाना पसंद न हो. लेकिन चटपटा और मसाले दार के चक्कर में हम अपनी सहित के साथ खिलवाड़ कर लेते हैं. इसलिए आने वाले नए साल में छात्र ये संकल्प लें की वे जीवन में केवल हाइजीनिक और संतुलित आहार का ही सेवन करेंगे. साथ ही हेल्दी डाइट प्लान भी बनाएंगे. बेहतर स्वास्थ्य के लिए पूरी नींद जरुरी होती है. खासकर छात्रों के लिए सात से दस घंटे की नींद लेना जरुरी है. नींद पूरी न होने का प्रभाव स्वास्थ्य पर पड़ता है. निर्धारित समय पर नींद न लेने से थकान हो सकती है. जिसका प्रभाव हमारे शैक्षिक और मानसिक प्रदर्शन पर भी पड़ता है. इसलिए नए साल में यह संकल्प लें की पूरी और सही समय पर सोने की आदत बनाएंगे.
Education Loan Information:Calculate Education Loan EMI