
UPSC NDA/NA परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस तरह करें डाउनलोड
ABP News
संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और नौसेना अकादमी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.
जिन उम्मीदवारों द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा के आवेदन किया गया था. उनके लिए खुशखबरी है, संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और नौसेना अकादमी परीक्षा के प्रवेश पत्र 2022 जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार 10 अप्रैल 2022 की शाम 4 बजे तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण जानकारीउम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में अपना प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए इस ई-प्रवेश पत्र (प्रिंट आउट) के साथ (मूल) फोटो पहचान पत्र, जिसकी संख्या ई-प्रवेश पत्र पर उल्लिखित है, उसकी जरूरत पड़ेगी. अभ्यर्थी इसे प्रत्येक सत्र में लाएं. अंतिम परिणाम घोषित होने तक ई-प्रवेश पत्र को रखा जाना चाहिए. क्योंकि उम्मीदवार इसे सेवा चयन बोर्ड को प्रस्तुत करेगा. परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी कोरोना से बचाव के लिए दिए गए, सभी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करें.