![UPSC Interview Tricky Questions: 10 रुपये में ऐसा क्या खरीदा जाए कि पूरा कमरा भर जाए? UPSC कैंडिडेट ने दिया ये जवाब...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/31/534c54799d52304f90b6d377cd869bf7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UPSC Interview Tricky Questions: 10 रुपये में ऐसा क्या खरीदा जाए कि पूरा कमरा भर जाए? UPSC कैंडिडेट ने दिया ये जवाब...
ABP News
UPSC Interview: प्रत्येक वर्ष लाखों छात्र यूपीएससी (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं. सिविल सेवा का आखिरी चरण इंटरव्यू होता है जिसमें कई ट्रिक्री सवाल पूछे जाते हैं.
Tricky Questions: कुछ सवाल आप की जिंदगी बदल सकते हैं, जी हां कुछ ही सवाल. हम कौन बनेगा करोरापति या किसी अन्य टेलीविजन शो की बात नहीं कर रहे. हम बात कर देश की उत्कृष्ट सर्विसेज में शुमार सिविल सर्विसेज की. लाखों युवा प्रत्येक वर्ष यूपीएससी (UPSC) की लिखित परीक्षा (Written Exam) देते हैं. कुछ युवा प्रारम्भिक परीक्षा क्लियर कर मुख्य परीक्षा में पहुंचते हैं. तो कुछ के हाथ असफलता भी हाथ लगती है. मुख्य परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थी द्वारा इस परीक्षा को पास करने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जाते हैं.
बहुत से उम्मीदवार (Applicant) इसमें सफल भी होते हैं. लेकिन अभ्यर्थी इंटरव्यू (Interview) के दौरान पूछे गए ट्रिकी सवालों (Tricky Questions) में फस जाते हैं और उनका सिविल सर्विसेज में जाने का सपना, सपना ही बनकर रह जाता है. जब तक वह फिर से प्रारम्भिक और मुख्य परीक्षा (Prelims and Mains Exam) में शामिल होकर उन परीक्षाओं को क्लियर (Clear) नहीं करते और इंटरव्यू में पास नहीं होते. ऐसे ही ट्रिकी सवालों के चक्कर में आप न फंसे इसलिए आज हम यहां यूपीएससी (UPSC) के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ अजीबो-गरीब सवालों के जवाब जानेंगे.