UP Board Exam 2022: आज से शुरू होगा यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन
ABP News
UP Board: यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य आज से प्रारम्भ होगा.
UP Board Exam: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं खत्म होने के बाद से ही छात्र बेसब्री से अपने परिणाम का इंतजार है और इसलिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन आज से शुरू होने वाला है. आपको बता दें कि छात्रों को सुंदर लिखावट पर एक अंक अतिरिक्त प्रदान किया जाएगा और मूल्यांकन से जुड़े सभी दिशा-निर्देश परीक्षकों को दिए जा चुके हैं.
परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा होते ही बोर्ड छात्र के परिणाम को जारी करेगा. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम हमेशा एक साथ जारी करता हैं. बोर्ड अपनी परीक्षाओं के परिणाम को ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी करेगा. छात्र इन वेबसाइट्स पर जाकर ही अपने परिणाम को चेक कर पाएंगे. छात्रों को अपने परिणाम को चेक करने के लिए बस रोल नंबर सबमिट करना होगा.