RBI Assistant Prelims Result: आरबीआई ने जारी किए असिस्टेंट परीक्षा के नतीजे, यहां करें चेक
ABP News
भारतीय रिजर्व बैंक ने असिस्टेंट के पद पर भर्ती के लिए आयोजित की गई परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भर्ती के लिए आयोजित की गई परीक्षा के परिणाम घोषित किए है. आरबीआई ने परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों की सूची आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की है. बैंक ने उम्मीदवारों के लिए उनके स्थान और रोल नंबर के अनुसार एक सूची तैयार की है. उम्मीदवारों ने 26 और 27 मार्च 2022 को आरबीआई सहायक परीक्षा में भाग लिया था, वह सभी आरबीआई सहायक प्री रिजल्ट opportunities.rbi.org.in से अपने परिणाम को डाउनलोड कर सकते हैं.
जिन उम्मीदवारों के रोल नंबर प्रीलिम्स परिणाम सूची में उपलब्ध है, वे अब मुख्य परीक्षा में शामिल हो पाएंगे. मुख्य ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 8 मई 2022 को किया जाएगा. उम्मीदवार असिस्टेंट मेन्स के एडमिट कार्ड को आरबीआई की वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे. उम्मीदवार किसी भी प्रकार की जानकारी के आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं. यह भर्ती अभियान भारतीय रिजर्व बैंक में 950 सहायक पदों को भरेगा.