JNVST Admit Card 2022: क्लास 6 के एंट्रेंस एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
ABP News
क्लास 6 के एंट्रेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
नवोदय विद्यालय समिति ने क्लास 6 के एंट्रेंस एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. छात्र एडमिट कार्ड आधिकारिक साइट navodaya.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. 30 अप्रैल को क्लास 6 में एडमिशन के लिए जेएनवी सेलेक्शन टेस्ट आयोजित करेगा. एनवीएस क्लास 6 सेलेक्शन टेस्ट सभी जेएनवी के लिए एक ही सत्र में आयोजित होगा.
क्लास 6 के लिए एंट्रेंस एग्जाम 30 अप्रैल की सुबह 11:30 बजे शुरू होकर दोपहर 1:30 बजे तक चलेगा. परीक्षा दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित होगी. इसमें तीन खंड होंगे, जिनमें मानसिक योग्यता, अंकगणितीय परीक्षण, भाषा परीक्षण, शामिल हैं. इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के 80 सवाल पूछे जाएंगे, जो कि कुल 100 अंक के होंगे. इस परीक्षा के एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र और छात्र के रोल नंबर सहित अन्य जानकारी होंगी. किसी भी छात्र को जेएनवी क्लास 6 के एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र पर एंट्री प्रदान नहीं की जाएगी.