Indian Army Group C: भारतीय सेना में नौकरी का सुनहरा मौका, पंजाब और सिख रेजिमेंट में की जा रही भर्ती
ABP News
Indian Army Group C Jobs: युवाओं के लिए भारतीय सेना में नौकरी करने का सुनहरा अवसर है. सेना में पंजाब रेजिमेंटल सेंटर और सिख रेजिमेंटल सेंटर के तहत ग्रुप सी के पदों पर भर्ती की जा रही है.
Indian Army Group C Recruitment: भारतीय सेना (Indian Army) से जुड़कर देश की सेवा करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए बेहद अच्छी खबर है. एक अधिसूचना के मुताबिक भारतीय सेना पंजाब रेजिमेंटल सेंटर और सिख रेजिमेंटल सेंटर के तहत ग्रुप सी के पदों के लिए भर्ती कर रही है. भारतीय सेना द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) indianarmy.nic.in पर पंजाब रेजिमेंटल सेंटर और सिख रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ कैंट (झारखंड) के तहत विभिन्न ग्रुप सी पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. डिफेंस सिविलियन कर्मचारी पंजाब रेजिमेंटल सेंटर ग्रुप सी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जबकि ओपन कैंडिडेट्स सिख रेजिमेंटल सेंटर के लिए आवेदन कर सकते हैं.पंजाब रेजिमेंटल सेंटर (Punjab Regimental Center) के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 28 दिन है. वहीं, सिख रेजिमेंटल सेंटर (Sikh Regimental Center) के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 08 जनवरी 2022 है. उम्मीदवारों (Applicants) का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, पुलिस और मेडिकल वेरिफिकेशन आदि के आधार पर होगा.
IBPS Clerk Prelims Exam Analysis 2021: आईबीपीएस क्लर्क की प्रारंभिक परीक्षा हुई, पहले से सरल हुआ पेपर, विशेषज्ञ कर रहे परीक्षा का विश्लेषणपंजाब रेजिमेंटल सेंटर