IIT JAM 2022 का स्कोर कार्ड इस साइट पर जारी, यहां से करें डाउनलोड
ABP News
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की ने मास्टर्स के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (IIT JAM 2022) के स्कोर कार्ड जारी कर दिए हैं.
जो अभ्यर्थी आईआईटी जेम 2022 परीक्षा में शामिल हुए थे, उनके लिए शानदार खबर है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की ने मास्टर्स के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (आईआईटी जेम 2022) के स्कोर कार्ड जारी कर दिए हैं. परीक्षा के लिए उपस्थित हुए उम्मीदवार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की की आधिकारिक वेबसाइट jam.iitr.ac.in पर जाकर अपना स्कोर देख सकते हैं.
इस दिन आयोजित हुई थी आईआईटी जेम 2022 परीक्षाये परीक्षा रविवार 13 फरवरी को आयोजित की गई थी. जिसके बाद अभ्यर्थियों का इंतजार 17 मार्च को खत्म हुआ था क्योंकि इस परीक्षा के परिणाम 17 मार्च को घोषित कर दिए गए थे. अब इस परीक्षा का स्कोर कार्ड भी जारी कर दिया गया है.
More Related News