
IAS Preparation: आईएएस बनने के लिए इस तरह करें तैयारी, मिलेगी सफलता, बनेंगे ऑफिसर
ABP News
UPSC: किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए सबसे आवश्यक है उसकी तैयारी. साथ ही किसी भी परीक्षा कि तैयारी करने से पूर्व हमें प्लानिंग (Planning) कर लेनी चाहिए.
UPSC Preparation: देश का हर दूसरा युवा आईएएस (IAS) बनने की इच्छा रखता है, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता. दरअसल, यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में शुमार है. अगर इस परीक्षा की तैयारी करते हुए जरा सी प्लानिंग इधर से उधर हुई तो अभ्यर्थी (Applicant) का सपना सच नहीं हो पाता है. यदि पूरी प्लानिंग (Planning) के साथ तैयारी की जाए तो सफलता (Success) आपके हाथ जरूर लगेगी. अकसर अभ्यर्थी पहले प्रयास में फेल हो जाने के बाद हार मान लेते हैं, लेकिन उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. अभ्यर्थी को एक बार फिर अपनी प्लानिंग को देखना चाहिए और उससे कहां चुक हुई है, उसे ठीक कर के दोबारा प्रयास करना चाहिए.
यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 21 वर्ष से 32 वर्ष के मध्य होती है. वहीं, पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को इसमें छूट प्रदान की जाती है, 21 वर्ष से 35 वर्ष तक के अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.