CG Vyapam JE Admit Card: जेई भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
ABP News
CG Vyapam: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं.
CG Vyapam JE Admit Card 2022: सीजी व्यापम यानी छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने जूनियर इंजीनियर (सिविल) भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड उम्मीदवारों के लिए जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cgvyapam.cgstate.gov.in पर जाकर जारी किए गए एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.
सीजी व्यापम की ओर से इस भर्ती परीक्षा 8 मई 2022 को आयोजित की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार इस परीक्षा संबंधित अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए परीक्षा कार्यक्रम को देख सकते हैं. आपको बता दें कि परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को वैध आईडी प्रूफ जैसे वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि के साथ एडमिट कार्ड ले जाना जरूरी है. परीक्षा 150 नंबरों की होगी और इसमें उम्मीदवारों से 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. पेपर दो वर्गो सेक्शन-ए और सेक्शन-बी में होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 नंबर की नेगेटिव मार्किंग निर्धारित की गई है. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए आमंत्रित किया जाएगा.