
CBSE Term 2 Exams 2022: छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म, सीबीएसई ने जारी किए एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड
ABP News
सीबीएसई ने 10वीं, 12वीं के टर्म 2 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई टर्म 2 की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 26 अप्रैल से सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा 2022 का आयोजन किया जाना है. क्लास 10 और 12 की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू हो जाएंगी. जबकि क्लास 10 की परीक्षा 24 मई और क्लास 12 की परीक्षाएं 15 जून को समाप्त होगी. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbse.gov.in के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
बोर्ड ने सभी छात्रों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. जिसमें बोर्ड द्वारा कहा गया है कि परीक्षा के लिए उपस्थित होने के दौरान सभी को कोविड-19 से बचाव के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. जिसके तहत हैंड सैनिटाइजर लाना होगा, मास्क पहनना होगा. साथ ही आवश्यक दूरी के मानदंडों का भी पालन करना होगा. माता-पिता को अपने बच्चों को कोविड -19 के प्रसार से बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में मार्गदर्शन करना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका बच्चा बीमार न हो.