
हिस्ट्री में है रुचि तो आप भी बनाएं इस क्षेत्र में अपना करियर, यहां जानें खास बातें
ABP News
अगर आपको इतिहास में रुचि है तो आप इंडोलॉजी के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं.
यदि आप क्लास 12वीं के बाद इतिहास में करियर बनाना चाहते हैं, तो आपको पहले 12वीं कक्षा में इतिहास की पढ़ाई करनी होगी और मान्यता प्राप्त बोर्ड से इतिहास में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना होगा. उसके बाद अभ्यर्थियों को तीन साल के ग्रेजुएशन में एडमिशन मिलेगा, ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद पीजी और फिर पीएचडी पूरी कर के वे एक इतिहास प्रोफेसर बन सकते हैं.
इतिहास को तीन प्रमुख भागों में विभाजित किया जा सकता है जैसे पुरातत्व, संग्रहालय और अभिलेखीय अध्ययन. इतिहास में डिग्री होने के बाद अभ्यर्थी इन क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं. स्नातकोत्तर स्तर पर इनमें से अधिकांश पाठ्यक्रमों को राष्ट्रव्यापी रूप से पेश किया जा सकता है. इसलिए एक इतिहास की डिग्री, मास्टर्स स्तर पर कई करियर के दरवाजे खोल सकती है. (इंडोलॉजी) भारत विद्या के फील्ड में अभ्यर्थियों के लिए बहुत अच्छी संभावनाएं हैं इसकी कई वजहें हैं एक तो यह कि यह बहुविषयक क्षेत्र है और इस वजह से इस क्षेत्र में विशेषज्ञता बहुत कम अभ्यर्थी ही हासिल कर पाते हैं. लेकिन जो लोग हासिल करते हैं, उन्हें इस क्षेत्र में अच्छे करियर बनाने की संभावनाएं रहती हैं.