
कल जारी किए जाएंगे गेट 2022 परीक्षा के स्कोर कार्ड, इस आसान तरीके से कर सकेंगे डाउनलोड
ABP News
गेट परीक्षा 2022 के स्कोर कार्ड कल आईआईटी खड़गपुर की आधिकारिक साइट पर जारी कर दिए जाएंगे. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार साइट पर जाकर अपने स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर कल 21 मार्च को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2022 के स्कोरकार्ड जारी करेगा. संस्थान ने 17 मार्च को परीक्षा के परिणामों की घोषणा की थी. गेट 2022 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार अपने नामांकन आईडी या ईमेल पते और पासवर्ड के साथ gate.iitkgp.ac.in पर लॉग इन कर सकते हैं.
आईआईटी खड़गपुर ने 5, 6, 12 और 13 फरवरी को सभी दिनों में दो पालियों में गेट 2022 आयोजित किया था. उत्तर कुंजी 21 फरवरी को जारी की गई थी और उम्मीदवारों को 22 फरवरी से 25 फरवरी, 2022 तक चुनौती देने की अनुमति दी गई थी. गेट 2022 के परिणामों से पहले, फाइनल आंसर की जारी की गई थी.