मोदी विरोधी पोस्टर: श्रमिक और ड्राइवर आदि पकड़े गए, राहुल गांधी बोले- मुझे भी गिरफ़्तार करो
The Wire
दिल्ली पुलिस ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कथित तौर पर आलोचना वाले पोस्टर लगाने के मामले में 25 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है, जिनमें पोस्टर-बैनर लगाने वाले, प्रिंटिंग प्रेस चलाने वाले शामिल हैं. इस क़दम की आम आदमी पार्टी समेत कांग्रेस के विभिन्न नेताओं ने निंदा की है.
नई दिल्ली: कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली में कथित तौर पर प्रधानमंत्री की आलोचना वाले पोस्टर लगाने पर कई लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की रविवार को निंदा की और सरकार को चुनौती दी कि वह कोविड रोधी टीकों के निर्यात पर सवाल उठाने पर उन्हें भी गिरफ्तार करके दिखाए. Arrest me too. कपड़े से ज्यादा बिक गया बाजार में कफ़न,और हाक़िम कह रहा कि सब ठीक ठाक है। कथित मोदी विरोधी पोस्टर लगाने के आरोप में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार किए 25 लोगों में से अधिकांश छोटे-मोटे काम करने वाले दैनिक वेतनभोगी हैं. इनमें ड्राइवर और प्रिंटिंग प्रेस चलाने वाले आदि शामिल हैं. कुछ ऐसे हैं, जो पैसे लेकर पोस्टर-बैनर लगाने का ही काम करते थे. मुझे भी गिरफ़्तार करो। pic.twitter.com/eZWp2NYysZ PM मोदी, अगर अपनी जिंदगी के लिए जरूरी Vaccine मांगना देशवासियों का गुनाह है, तो ये गुनाह हम 1000 बार करेंगे, डालिए कौन सी जेल में डालेंगे?pic.twitter.com/6alCnuXrYQ राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने टि्वटर पर अपनी परिचय तस्वीरें (डीपी) बदलकर यह सवाल करता पोस्टर लगा लिया कि कोरोना टीके विदेश क्यों भेजे गए. — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 16, 2021 — AAP (@AamAadmiParty) May 16, 2021 विपक्षी दल ने कहा कि यदि लोगों को टीके, दवा और ऑक्सीजन नहीं मिलती तो प्रधानमंत्री से कड़े सवाल पूछे जाएंगे. गांधी ने ट्वीट किया, ‘मुझे भी गिरफ्तार करिए.’More Related News