पहले मां का सपना पूरा करने के लिए ऐश्वर्या ने की मॉडलिंग, फिर अपना सपना पूरा करने के लिए बनीं आईएएस
ABP News
मूल रूप से राजस्थान की रहने वालीं ऐश्वर्या ने पहले अपनी मां का सपना पूरा करने के लिए मॉडलिंग की. उसके बाद उन्होंने आईएएस की तैयारी की और यूपीएससी परीक्षा क्लियर की.
हर वर्ष यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी लाखों अभ्यर्थी करते हैं, कुछ अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए अपने सेटल्ड करियर को छोड़ देते हैं और यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी में लग जाते है. इन्हीं में से कुछ छात्र निकलकर आते हैं जो परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करके परीक्षा तो पास करते ही है. साथ में और अभ्यर्थियों के लिए मिसाल भी बन जाते है. ऐसा ही कुछ करके दिखाया है आईएएस ऐश्वर्या श्योराण ने जिन्होंने अपनी मां के सपने को पूरा करने के लिए मॉडलिंग (Modelling) में कैरियर बनाया और उसके बात आईआईएम केट का एग्जाम (Exam) भी क्लियर किया.
हालांकि इन सब को छोड़कर उन्होंने आईएएस बनने की ठानी और यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी की और पहले ही अटेम्प्ट में परीक्षा पास की. ऐश्वर्या (Aishwarya) का परिवार उनके जन्म से ही दिल्ली में रहता था. उनकी शुरुआती पढ़ाई संस्कृति स्कूल दिल्ली से हुई. जिसके बाद उन्होंने लेडी श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया. वे पढ़ाई में हमेशा से ही अव्वल रहीं और उन्होंने 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 97.5 प्रतिशत के साथ टॉप (Top) की. ऐश्वर्या के परिवार की अगर बात करें तो उनके पिता अजय श्योराण सेना में कर्नल हैं. उनकी माता का नाम सुमन है वे एक गृहिणी हैं.