जामिया मिल्लिया इस्लामिया में ऑनलाइन कोर्सेज के लिए आवेदन शुरू, यहां देखें
ABP News
जामिया मिल्लिया इस्लामिया में दाखिला लेने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट (Official Site) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
केंद्रीय विश्वविद्यालय जामिया मिल्लिया इस्लामिया नई दिल्ली द्वारा 2022 के लिए विभिन्न ऑनलाइन और डिस्टेंस एजुकेशन के पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 मार्च से शुरू कर दी गई है. जामिया से डिस्टेंस एजुकेशन या ऑनलाइन एजुकेशन मोड से विभिन्न कोर्स में दाखिले के इच्छुक उम्मीदवार अब आवेदन कर सकते है. जामिया मिल्लिया इस्लामिया द्वारा दूरस्थ शिक्षा और ऑनलाइन शिक्षा (Online Education) के अंतर्गत विभिन्न यूजी, पीजी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में 2022 में दाखिले के लिए एडमिशन नोटिफिकेशन (Admission Notifictaion) 2022 जारी कर दिया है.
इसके साथ जेएमआई द्वारा इन पाठ्यक्रमों में आवेदन की प्रक्रिया 2 मार्च से शुरू की जा चुकी है, ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jmicoe.in के माध्यम से 25 मार्च से पहले आवेदन कर सकते है. जेएमआई (JMI) ने जानकारी दी है कि जारी कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और प्रमाण-पत्र पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन के बाद उम्मीदवारों को 29 मार्च से 8 अप्रैल के बीच अपने डॉक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन के लिए विश्वविद्यालय पहुंचना होगा. साथ ही विभिन्न कोर्स के निर्धारित शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को 10 अप्रैल तक करना होगा और उसके बाद दाखिले की प्रक्रिया भी इसी तारीख को पूरी करनी होगी.