
कोविड-19: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अस्पतालों में बिस्तरों की कमी, श्मशान घाटों पर बढ़ा दबाव
The Wire
कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. कोरोना संक्रमित लोगों को अस्पतालों में बिस्तर नहीं मिल पा रहे है. ऑक्सीजन की कमी की भी ख़बरें आ रही हैं. साथ ही कोरोना वायरस से जुड़े आंकड़ों में हेरफेर करने के आरोप भी योगी सरकार पर लग रहे हैं.
लखनऊ: कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पूरी तरह से अपनी चपेट में लिया है. राजधानी की हालात नियंत्रण से बाहर होते नजर आ रहे हैं. उप्र की सरकार से एक निवेदन है: प्लाज्मा की कमी हो रही है, लिहाजा अपील है कि जो भी कोविड से स्वस्थ हुए हैं, वे कृपया प्लाज्मा डोनेट करें,आपका योगदान किसी का जीवन बचा सकता है,कृपया सहयोग करें।पता -ब्लड बैंक,राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ, (Contact No 8765676939/8765677008) राममनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ के बाहर पड़े हैं परिजन,बिना कोविड टेस्ट के इलाज नहीं और कोविड टेस्ट की रिपोर्ट दो दिन बाद मिलनी है,,ईश्वर मदद करेंMob 7897910567,, https://t.co/P1ueUaRPPP @myogioffice @rajnathsingh @shalabhmani @swatantrabjp @drdineshbjp @AdminLKO @GopalJi_Tandon @Uppolice @lkopolice #YogiAdityanath सांस की कीमत अदा की जा रही है शहर में, पूरा शहर विण्टीलेटर पर है, हर तरफ सांस चलने की जिद्दोजहद जारी है..जी हां ये आपका हमारा, हम सबका लखनऊ है, जहां टॉफी बिस्किट की तरह ऑक्सीजन सिलिंडर खरीदे जा रहे हैंएक सिलिंडर की सिक्योरिटी फ़ीस 12 से 14000 है pic.twitter.com/iMctyzZROm लखनऊ में एक महिला नीतू श्रीवास्तव की कोरोना से मौत हो गई है. पति ICU में क्रिटिकल हैं. घर पर दो बच्चे ही हैं. अस्पताल कह रहा है शव ले जाइए. बच्चे कैसे ले आएं शवAdd: 3/130 Vishal khand, Gomti nagar Mob no. 7905172404 (mintu)@CMOfficeUP @AdminLKO @112UttarPradesh @nadeemwrites ये घटना लोकबंधु हॉस्पिटल लखनऊ की है प्रधानमंत्री जी आप इस वीडियो को देखें और यहां के डॉक्टर मरीज के साथ क्या बर्ताव कर रहे हैं अच्छे भले इंसान को मौत मिल रही हैं क्यों ? क्या यही आपका सिस्टम है । शर्म आती हैं हम युवाओं को जो आपको प्रधानमंत्री चुना और योगी को मुख्यमंत्री । pic.twitter.com/Yv4l1z2BDL उप्र में कोरोना से जो हाहाकार मचा है उसके लिए भाजपा सरकार को जवाब देना होगा कि उसने कोरोना पर नियंत्रण पाने का झूठा ढिंढोरा क्यों पीटा। इसलिए निर्वाचन आयोग को तत्काल संज्ञान में लेकर पंचायत के चुनाव को लखनऊ में निर्धारित मतदान की तिथि से 1 महीना आगे बढ़ा देना चाहिए, जान बचाना जरूरी है चुनाव कराना जरूरी नहीं है।@narendramodi @PMOIndia @AmitShah @ECISVEEP @myogiadityanath @CMOfficeUP @AwasthiAwanishK @ANINewsUP महामारी की वजह से अस्पतालों में जहां गंभीर रूप से पीड़ितों को बिस्तर और ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं, वहीं श्मशान घाटों, शवदाह गृहों और कब्रिस्तानों में अंतिम संस्कार के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है. अपना समय, संसाधन और ऊर्जा इस त्रासदी को छुपाने, दबाने में लगाना व्यर्थ है। महामारी को रोकने, लोगों की जान बचाने, संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ठोस कदम उठाइए। यही वक्त की पुकार है। pic.twitter.com/xwKrfyav4o — Dr V K Sharma (@DrVKSharma1) April 18, 2021 — संजय ब्राम्हण (@SanjayKrishnaM8) April 18, 2021 चिनहट लखनऊ में मेरे 65 वर्षीय रिश्तेदार का ऑक्सीजन लेवल 80 से नीचे पहुंच गया है तत्काल ऑक्सीजन की आवश्यकता है कृपया तत्काल मदद करें। संपर्क सूत्र- 8896068928 — cool 08 (@pandeyhr010) April 18, 2021 — Pranjal Dixit | प्रांजल दीक्षित | پرانجل دیکشت (@pranjal_nbt) April 18, 2021 — Ratna Singh (@RatnaSi98544179) April 18, 2021 टीका, टेस्ट, डॉक्टर, बेड, एंबुलेंस की कमी; टेस्ट रिपोर्ट में देरी व दवाई की कालाबाज़ारी पर भाजपा सरकार चुप क्यों है। — Kaushal Kishore (@mp_kaushal) April 13, 2021 राजधानी लखनऊ के अस्पतालों के बिस्तरों की कमी के कारण 65 वर्षीय एक महिला के परिवार को उचित इलाज की प्रतीक्षा है. — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 15, 2021 — Vivek Verma (@VivekVe27506563) April 18, 2021 स्टार प्रचारक कहाँ हैं? pic.twitter.com/sVsmULM6g0 बीमार महिला के पौत्र ने बीते शनिवार को बताया कि मेरी दादी को भर्ती नहीं किया जा सका क्योंकि लखनऊ के अस्पतालों में बिस्तर खाली नहीं हैं. — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 13, 2021More Related News