ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है? ये है इस सवाल का जवाब
ABP News
Interview Questions: यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) में अभ्यर्थियों से ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब काफी सरल होता है. लेकिन उनका उत्तर काफी सोच समझकर देना होता है.
Interview Tricky Questions: हर साल हजारों युवा UPSC की परीक्षा की तैयारी करते हैं. अभ्यर्थी लिखित परीक्षा (Written Exam) के साथ-साथ इंटरव्यू (Interview) की तैयारी करते रहें. यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा का प्री और मेंस काफी टफ होता है. इसके अलावा इंटरव्यू में भी कैंडिडेट्स (Candidates) को मुश्किल का सामना करना पड़ता है. कई बार अभ्यर्थी कैंडिडेट्स प्री और मेंस (Pre & Mains) का एग्जाम क्लियर (Exam Clear) कर लेते हैं पर इंटरव्यू (Interview) में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इंटरव्यू (Interview) में पूछे गए सवालों से अभ्यर्थियों का सर चकरा जाता है और वह आसान से सवाल के जवाब भी नहीं दे पाते हैं. आइए जानते कुछ ऐसे ही ट्रिकी सवाल (Trikcy Questions)-1. सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो नाम लेते ही टूट (Broke) जाती है?जवाब- खामोशी
2. सवाल- ऐसा कौन है जिसका जन्मदिन हर साल नहीं आता है?जवाब- जिसका जन्म 29 फरवरी को हुआ हो.