
आईएएस बनने के सपने के लिए गुंजन ने छोड़ी नौकरी, दो बार मिली असफलता लेकिन नहीं मानी हार
ABP News
गुंजन (Gunjan) ने अपने आईएएस (IAS) बनने के सपने के लिए अच्छी-खासी नौकरी छोड़ दी और जी जान से यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में जुट गईं.
हर साल लाखों छात्र यूपीएससी की परीक्षा में अपनी किस्मत आजमाते है. कुछ छात्र तो अपने सपने के लिए अच्छी खासी नौकरी भी ठुकरा देते है. इनमें से काफी कम छात्र अपना सपना पूरा कर पाते है. लेकिन कुछ तो परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ साथ बाकि अभ्यर्थियों के लिए मिसाल बन जाते हैं.ऐसी ही एक मिसाल भरी कहानी आज हम बताने वाले हैं. जिसके बारे में हम बताने वाले हैं उनका नाम है गुंजन सिंह (Gunjan Singh).
यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) में छात्र हर साल काफी संख्या में भाग लेते है उनमें कुछ अभ्यर्थी ऐसे होते हैं, जो असफलता के बाद इसको छोड़ देते है, लेकिन गुंजन सिंह ने दो बार असफलता का सामना करने के बाद भी अपने सपने को नही छोड़ा. उत्तर प्रदेश के कानपुर की रहने वाली गुंजन सिंह इंजीनियर बनना चाहती थी, जिसके लिए उन्होंने जेईई की परीक्षा काफी मेहनत और तैयारी के बाद पास की और उन्होंने आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee) में दाखिला लिया. इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान उन्होंने इंटर्नशिप करते वक्त आसपास के बच्चो की हालत देखी, जो की काफी अच्छी नहीं थी इसके बाद उन्होंने सिविल सर्विसेज में जाने का फैसला किया.