
आईएएस बनने का सपना है तो आज ही करें आवेदन, नहीं तो गुजर जाएगी लास्ट डेट
ABP News
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 पंजीकरण (Registration) आज समाप्त हो जाएंगे. इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
संघ लोक सेवा आयोग, सिविल सेवा परीक्षा सीएसई प्रीलिम्स 2022 आवेदन प्रक्रिया आज समाप्त हो जाएगी. यूपीएससी 2022 द्वारा जारी तारीखों के अनुसार, आईएएस प्रारंभिक और आईएफएस परीक्षा दोनों के लिए पंजीकरण आज समाप्त होगा. सिविल सेवा परीक्षा 2022 में शामिल होने का लक्ष्य रखने वाले उम्मीदवार आज ही आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
परीक्षा में सम्मलित होने के लिए कम से कम उम्र 21 वर्ष है. वहीं, अधिकतम आयु 32 वर्ष से कम होनी चाहिए. ओबीसी श्रेणी (OBC Category) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष, एससी/एसटी को पांच वर्ष और शारीरिक अशक्त श्रेणी के उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट प्रदान की गई है. यूपीएससी सिविल सेवा के माध्यम से इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (IAS), भारतीय पुलिस सर्विसेज (IPS) और भारतीय फॉरेन सर्विसेज (IFS), रेलवे ग्रुप ए (इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस), इंडियन पोस्टल सर्विसेज सहित अन्य सेवाओं (Services) के लिए चयन किया जाता है.