आईएएस अधिकारी को मिलती है ढ़ेर सुविधाएं और अच्छी सैलरी, जानें किस पद पर मिलती है सबसे अधिक सैलरी
ABP News
आईएएस अधिकारी को वेतन के अलावा भी काफी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं.
भारत में यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा को सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है. हर साल लाखों परीक्षार्थी परीक्षा में बैठते है लेकिन उनमें से गिनती के ही परीक्षार्थी इस परीक्षा को पास कर पाते हैं. इस परीक्षा को पास करने वाले ही आगे चल कर आईएएस, आईपीएस अधिकारी बनते हैं. आईएएस यानी इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस में जाने वाले बहुत कम परीक्षार्थी होते हैं.
यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा को पास करके उम्मीदवार आईएएस अधिकारी बनते है और उन्हें 7वें वेतन आयोग के हिसाब से 56,100 रुपये प्रदान किया जाता है. इसके अलावा टीए और डीए जैसे कई अलाउंस भी उन्हें मिलते है. जिसे मिलाकर ऑफिसर्स को 1 लाख रुपये वेतन प्रदान किया जाता है. वही अगर कोई आईएएस अधिकारी कैबिनेट सचिव के पद पर पहुंचते है तो उनको 2,50,000 रुपये वेतन प्रति माह मिल जाता है. आपको बता दे की कैबिनेट सचिव के पद पर मौजूद अधिकारी को सबसे अधिक सैलरी प्रदान की जाती है.