![फ़ैज़ाबाद जंक्शन का नया नाम ‘अयोध्या कैंट’ होगा](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/10/Yogi-Adityanath-PTI-1.jpg)
फ़ैज़ाबाद जंक्शन का नया नाम ‘अयोध्या कैंट’ होगा
The Wire
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि भारत सरकार ने फ़ैज़ाबाद रेलवे जंक्शन का नाम अयोध्या कैंट करने के निर्णय पर सहमति दे दी है. इस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोटिफिकेशन जारी करने के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है. इससे पहले योगी सरकार ने वर्ष 2018 में फ़ैज़ाबाद जिला और मंडल का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया था.
मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम ‘अयोध्या कैंट’ करने का निर्णय लिया है.’ भारत सरकार ने फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम 'अयोध्या कैन्ट' करने के निर्णय पर सहमति दे दी है।
इस पर #UPCM श्री @myogiadityanath जी ने नोटिफिकेशन जारी करने के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 23, 2021
एक अन्य ट्वीट में कहा गया है, ‘भारत सरकार ने फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम अयोध्या कैंट करने के निर्णय पर सहमति दे दी है. इस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोटिफिकेशन जारी करने के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है.’