
ज़ी एंटरटेनमेंट-सोनी पिक्चर्स इंडिया के बीच विलय का एलान, पुनीत गोयनका बने रहेंगे MD और CEO
ABP News
मर्जर के बाद ज़ी एंटरटेनमेंट के पास 47.07 फीसदी और सोनी पिक्चर्स के पास 52.93 फीसदी की हिस्सेदारी होगी. पुनीत गोयनका विलय वाली इकाई के एमडी और सीईओ के रूप में पांच साल तक बने रहेंगे.
मुंबई: ज़ी एंटरटेनमेंट एंड एंटरप्राइज लिमिटेड (ZEEL) ने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (सोनी इंडिया) के साथ मर्जर का एलान किया है. सोनी इंडिया मर्जर के बाद बनने वाली कंपनी में 11,605.94 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. बताया जा रहा है कि मर्जर के बाद बनने वाली कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पुनीत गोयनका ही होंगे.
सोनी पिक्चर्स के पास 52.93 फीसदी की हिस्सेदारी होगी
More Related News