
ज़िपट्रॉन तकनीक के साथ नई टाटा टिगोर EV जल्द होगी लॉन्च, जारी हुई झलक
NDTV India
गौरतलब है कि इस कार का फेसलिफ्ट से पहले वाला मॉडल ज़्यादातर फ्लीट यानी टैक्सी सुविधाएं उपलब्ध कराने वालों को बेचा गया था. जानें कितनी बदली टिगोर EV?
टाटा मोटर्स ने बहुत जल्द भारत में लॉन्च होने वाली नई 2021 टाटा टिगोर EV की एक और झलक जारी की है जिसे कंपनी की ज़िपट्रॉन तकनीक के साथ पेश किया जाएगा. कंपनी द्वारा जारी झलक में कार के साथ हरे रंग की निजी नंबर प्लेट दिखाई दी है जिससे साफ होता है कि टाटा मोटर्स की आगामी इलेक्ट्रिरक सबकॉम्पैक्ट सेडान निजी कार ग्राहकों को लक्ष्य बनाकर पेश की जाएगी. गौरतलब है कि इस कार का फेसलिफ्ट से पहले वाला मॉडल ज़्यादातर फ्लीट यानी टैक्सी सुविधाएं उपलब्ध कराने वालों को बेचा गया था. नई टिगोर EV टाटा की ज़िपट्रॉन तकनीक के साथ आएगी जिससे ना सिर्फ इसकी ताकत बढ़ेगी, बल्कि रेन्ज के मामले में भी कार पहले से बेहतर होगी.More Related News