![ग़ज़ब तमाशा: मौत के बाद भी लगाई जा रही है पंचायत चुनाव में संक्रमित होकर कोरोना से जान गंवाने वाले टीचर्स की ड्यूटी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/13/0345600d0d8a7c36eb714f3500110014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
ग़ज़ब तमाशा: मौत के बाद भी लगाई जा रही है पंचायत चुनाव में संक्रमित होकर कोरोना से जान गंवाने वाले टीचर्स की ड्यूटी
ABP News
प्रयागराज में प्रशासन की लापरवाही का एक और मामला सामने आया है. शनिवार को यूपी पंचायत चुनाव के दौरान मृतक शिक्षकों की भी ड्यूटी चुनाव में लगा दी गई.
प्रयागराज: यूपी में कुछ हफ़्तों पहले हुए पंचायत चुनावों में ड्यूटी करते वक़्त कोरोना से संक्रमित होकर अपनी जान गंवाने वाले टीचर्स की मुश्किलें मौत के बाद भी ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. खाली सीटों को भरने के लिए आज हो रहे पंचायत उपचुनाव में कुछ ऐसे टीचर्स की भी ड्यूटी लगा दी गई, जो पिछली बार की ड्यूटी करते हुए कोरोना की चपेट में आकर महीने -डेढ़ महीने पहले ही दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. पंचायत चुनाव के चक्कर में जान गंवाने वाले टीचर्स के परिवार वालों को अभी तक मुआवजे या आर्थिक मदद के नाम पर फूटी कौड़ी तक नहीं मिली है, ऐसे में लापरवाही की वजह से मृतकों की दोबारा ड्यूटी लगाना उनके परिजनों के ज़ख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है. बहाना बना रहे हैं जिम्मेदारMore Related News