ग़ाज़ियाबाद ज़िला प्रशासन ने नवरात्रि में खुले मांस की बिक्री पर रोक लगाई, सफाई को वजह बताया
The Wire
ग़ाज़ियाबाद जिला प्रशासन का कहना है कि नवरात्रि में सफाई सुनिश्चित करने के लिए हर साल यह नियम लागू किया जाता है. जिलाधिकारी आरके सिंह ने बताया कि सिर्फ लाइसेंसधारक मांस विक्रेता ही साफ-सफाई के सभी नियमों का अनुपालन करते हुए अपनी ढकी हुई दुकानों में मांस बेच सकेंगे.
गाजियाबाद: गाजियाबाद की महापौर आशा शर्मा ने शनिवार को कहा कि नवरात्रि के दौरान महानगर में खुले में मांस की बिक्री पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी.
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, नगर निगम द्वारा जारी पत्र में कहा गया है, ‘महापौर के निर्देशानुसार इस दौरान मंदिरों में साफ-सफाई बनाए रखने और मांस की दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया है. यह निर्देश दिया गया है कि संबंधित क्षेत्रों में मंदिरों में सफाई बनाई रखी जाए और मांस की दुकानों को बंद रखना सुनिश्चित किया जाए.’
संयोगवश, यह आदेश तब आया है जब स्थानीय भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने 31 मार्च को जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कहा था कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के कई रेस्तरां खुले में मांस बेच रहे हैं.
उन्होंने संबंधित अधिकारियों से ‘किसी बीमारी के संभावित प्रसार को रोकने’ के लिए ऐसे प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का अनुरोध किया था.