ह्यून्दे i20 N भारत में परीक्षण के दौरान फिर दिखी, दिल्ली के पास नज़र आई कार
NDTV India
परीक्षण के दौरान देखी गई कार पूरी तरह स्टिकर्स से ढंकी हुई थी जिससे इसकी महत्वपूर्ण जानकारी सामने नहीं आ पाई है. जानें सामान्य i20 से कितनी अलग है?
पिछले साल के अंत में ह्यून्दे ने नई जनरेशन i20 हैचबैक भारत में लॉन्च की थी. अब कंपनी इस प्रिमियम हैचबैक को और भी ज़्यादा स्पोर्टी अंदाज़ में पेश करने की तैयारियां कर रही है जो i20 N होगी. इस कार को दिल्ली के नज़दीक फरीदाबाद में टैस्टिंग के दौरान देखा गया है. यह पहली बार नहीं है जब कार परीक्षण के समय भारतीय सड़कों पर दिखी है, इससे पहले कार को चेन्नई में चक्कर लगाते देखा गया था. अनुमान है कि इस कार को इसी साल बाद में कहीं लॉन्च किया जाएगा और यह दक्षिण कोरियाई कंपनी का एक प्रिमियम उत्पाद होगा.More Related News