![ह्यून्दे i20 N भारत में टैस्टिंग के दौरान देखी गई](https://c.ndtvimg.com/2021-02/n20g2i2_hyundai-i20-n-_625x300_18_February_21.jpg)
ह्यून्दे i20 N भारत में टैस्टिंग के दौरान देखी गई
NDTV India
यूरोप के लिए बनी i20 N 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लगे 1.6-लीटर टर्बोचार्ज्ड GDi इंजन पर चलती है.
हम सबसे पहले आपको बताया था कि कि ह्यून्दे अपना एन ब्रांड भारत में ला रही है और ऐसा लग रहा है कि कंपनी इस साल ही ऐसा करने की योजना बना रही है. हम इसके बारे में आश्वस्त लगे रहे हैं क्योंकि i20 N को देश में परीक्षण करते हुए देखा गया है. सभी एन बैज वाली कारें उत्पादन मॉडल के उच्च प्रदर्शन वाली मॉडल होती हैं. भारत के लिए योजना दोतरफा है, यह देखते हुए कि भारत एक मूल्य संवेदनशील बाजार बना हुआ है - और प्रदर्शन कारों की मांग सीमित रहती है. हो सकता है कि एन कारों को कंपनी के नियमित शोरूम के माध्यम से बेचा नहीं जाए.More Related News