ह्यून्दे मोटर इंडिया ने अपनी संपर्क रहित बिक्री में एक नई पहल की
NDTV India
एक नई एप्लिकेशन बिक्री सलाहकारों और ग्राहकों को ऑनलाइन कनेक्ट करने में मदद कर रही है, जहां ग्राहक अपने घर के आराम से कार के बारे में सब कुछ जान सकते हैं.
ह्यून्दे मोटर इंडिया ने अपनी संपर्क रहित बिक्री पहल शुरू की है और अपने ग्राहक अनुभव को बढ़ाने के लिए अपना एआई चैटबॉट 'हाय ह्यून्दे' भी लॉन्च किया है. कंपनी का कहना है कि नवंबर 2020 में लॉन्च किए गए ह्यून्दे शोरूम लाइव को पहले ही भारत भर में लगभग 5000 ह्यून्दे डीलर बिक्री सलाहकारों द्वारा अपनाया जा चुका है, ताकि सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए सुरक्षित और परेशानी मुक्त कार खरीदने का अनुभव ग्राहकों को दिया जा सके. नई एप्लिकेशन बिक्री सलाहकारों और ग्राहकों को ऑनलाइन कनेक्ट करने में मदद कर रही है, जहां ग्राहक अपने घर के आराम से कार के बारे में सब कुछ जान सकते हैं.More Related News