ह्यून्दे मोटर इंडिया तलाश रही किफायती इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने की संभावना
NDTV India
ह्यून्दे इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, एस एस किम ने एचटी मिंट से बातचीत के दौरान कहा कि, किफायती इलेक्ट्रिक वाहन लाना कंपनी की पहली प्राथमिकता है.
भारतीय ऑटोमोटिव बाज़ार के हिसाब से निर्माता कंपनियां किफायती इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने के लिए अब अपना मन बना रही हैं जो बिक्री के लिहाज़ से सबसे ज़्यादा अहम है. एमजी मोटर के बाद अब ह्यून्दे इंडिया भी कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कारें भारत में लाने के लिए सोच-विचार शुरू कर चुकी है ताकि इस राह में बाज़ार पर बेहतर पकड़ बनाई जा सके. ह्यून्दे इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, एस एस किम ने एचटी मिंट से बातचीत के दौरान कहा कि, किफायती इलेक्ट्रिक वाहन लाना कंपनी की पहली प्राथमिकता है. किम ने कहा कि "हमारे पास वह उत्पाद भी है और तकनीक भी, और अब हम भारतीय बाज़ार की स्थिति और इंफ्रास्ट्रक्चर का मुआयना कर रहे हैं. हम कुछ विकल्प लेकर आएंगे जो भारतीय बाज़ार के लिए सबसे अच्छा होगा. यह भविष्य में हमारी नीति की पहली प्राथमिकता है."More Related News