![ह्यून्दे ने i20 डुअल टोन और एल्कज़ार प्रेस्टीज 6-सीटर पेट्रोल वेरिएंट किए बंद](https://c.ndtvimg.com/2021-11/98rvorlc_hyundai-i20-dual-tone-trims-and-alcazar-prestige-6seater-petrol-variants-discontinued-_625x300_16_November_21.jpg)
ह्यून्दे ने i20 डुअल टोन और एल्कज़ार प्रेस्टीज 6-सीटर पेट्रोल वेरिएंट किए बंद
NDTV India
ह्यून्दे इंडिया ने i20 को 24 वेरिएंट में पेश किया था, जिनमें से 11 डुअल-टोन वेरिएंट थे, अब i20 के डुअल-टोन वेरिएंट नहीं मिलेंगे.
ह्यून्दे मोटर इंडिया ने i20 और एल्कज़ार के वेरिएंट्स में कुछ बदलाव किए हैं, और कुछ मॉडलों को बंद कर दिया है. मुंबई और दिल्ली के ह्यून्दे डीलरों ने हमें बताया है कि कंपनी ने i20 प्रीमियम हैचबैक के सभी डुअल-टोन वेरिएंट को बंद कर दिया है और कंपनी ने अल्काजार के एंट्री-लेवल मैनुअल प्रेस्टीज 6-सीटर और प्रेस्टीज (O) ऑटमैटिक के पेट्रोल वेरिएंट को भी बंद कर दिया है. हम इस ख़बर की पुष्टि के लिए ह्यून्दे मोटर इंडिया तक पहुंचे, हालांकि इस स्टोरी के प्रकाशित होने तक हमें ह्यून्दे से ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला.
More Related News